चंद्रा की तंद्रा |
May 01 2011 |
यूनिटेक के संजय चंद्रा 2जी मामले में फिलवक्त सलाखों के पीछे हैं, उनकी जमानत में आ रही मुश्किलों को देखते हुए उन्होंने अपने वकील के.टी.एस तुलसी को राम जेठमलानी से बदल लिया है, बदल तो उन्होंने नीरा राडिया को भी दिया है, नीरा की जगह अब यूनिटेक का पीआर एक्सरसाइज दिलीप चेरियन के जिम्मे आ गया है, चेरियन इस फील्ड के पुराने खिलाड़ी हैं, चुनांचे उन्हें एक और नए अकाऊंट से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। |
Feedback |