गड़बड़ से दुखी बब्बर |
September 19 2009 |
बिचारे राज बब्बर, उनसे सोनिया गांधी ने बुलाकर फिरोजाबाद से उपचुनाव लड़ने को कहा है, पर इस उपचुनाव लड़वाने के लिए पार्टी ने जो 5 करोड़ का फंड दिया है वह यूपी के कई बड़े नेताओं के झालम-झोल का शिकार हो गया है। पिछले दिनों जब यूपी के कुछ सीनियर नेता मसलन प्रमोद तिवारी व सलमान खुर्शीद वगैरह बब्बर से चुनाव की तैयारियों की बाबत मिलने पहुंचे तो बब्बर ने साफ कर दिया कि ऐसे नहीं चलेगा कि चुनाव लड़ें वे और फंड गड़प कर जाए कोई और, यानी खेत चरे गधा और मार खाए जुलाहा। |
Feedback |