गैर राजनीतिक प्रधानमंत्री

February 27 2011


पीएम की इस औचक प्रेस-काफ्रेंस से एकबारगी कांग्रेसी मैनेजर भी सकते में हैं। एक गैर राजनैतिक प्रधानमंत्री का इतना बड़ा राजनैतिक स्टैंड वह भी चूं-चूं का मुरब्बा साबित हो जाए तो चिंता वाजिब है। पार्टी ने अपनी चिंताओं से पहले ही प्रधानमंत्री को अवगत करा दिया है। विपक्ष की जेपीसी की मांग को प्रधानमंत्री ने जिस तरह से गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह की गिरफ्तारी से जोड़ा है, उसे खुद कांग्रेसी ही प्रधानमंत्री की राजनैतिक अपरिपक्वता का सबूत मानते हैं। सो बुधवार को ही जैसे ही भाजपा के दो देदीप्यमान नक्षत्र सुषमा व जेतली जेपीसी गठन की प्रक्रियाओं को लेकर प्रणबदा से मिलने पहुंचे, भाजपा नेताओं के उतरे हुए चेहरे देखकर दादा ने फौरन मजमून भांप लिया और अपने से उम्र में छोटे इन दोनों नेताओं से हाथ जोड़ कर बकायदा क्षमा याचना की और प्रधानमंत्री के इस बयान को एक राजनैतिक भूल माना।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!