गुलाम के दो आजाद अफसर

April 17 2011


गुलाम नबी ने जब हेल्थ का महकमा संभाला तो वी.एस.रामाचंद्रन व राव यहां भी विराजमान हैं। कहते हैं राव की मर्जी के बगैर क्या मजाल जो स्वास्थ्य मंत्रालय में कोई फाइल सरक जाए। जब से एस.के.राव की ख्याति पीएमओ में पहुंची है, पीएमओ के सर्वशक्तिमान कुट्टीनायर ने गुलाम नबी से राव की छुट्टी करने को कहा है। अब राव की जगह यूटी कैडर का नया अफसर आजाद को बतौर पीएस मिल रहा है। सनद रहे कि यह राव वहीं हैं जिनका मेडिकल काऊंसिल के चर्चित-कुचर्चित केतन देसाई के साथ नाम जुड़ा था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!