गुरु के दिन गिनती के |
June 28 2010 |
रमजान शुरु होने से पूर्व संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी के फंदे पर लटकाया जा सकता है, गुरु की माफी की अर्जी केंद्र सरकार ने माननीया राष्ट्रपति के पास विचारार्थ भेज दी है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावना है कि राष्ट्रपति इस क्षमा अर्जी को नामंजूर करते हुए वापिस लौटा सकती हैं, अगर ऐसा हुआ तो इन कागजात को गृह मंत्रालय सेशन जज के पास भेज देगा। ऐसे में सेशन जज आमतौर पर इस पर ‘ब्लैक वारंट’ जारी करता है, जिसका बॉर्डर काले रंग का होता है, जिसमें फांसी की तयशुदा तारीख व समय मुकर्रर रहती है। यानी गिनती के दिन बचे है आतंकी गुरु के पास! |
Feedback |