गुम पेपर की हकीकत

May 05 2010


जब आय कर और फेरा की रेड हुई तो हैरतअंगेज तरीके से वीडियोकॉन व अदानी के पेपर गायब हो गए, तो पवार के दामाद सदानंद सूले की जान में जान आई, वरना लोग उन पर ख्वामखाह यह इलजाम मढ़ रहे थे कि वीडियोकॉन फ्रेंचाइजी में 25 फीसदी स्वेट इक्विटी उनकी है। आय कर विभाग अब भी बीसीसीआई पर गुर्रा रहा है कि जो बिड पेपर उन्हें सौंपे गए हैं वो ‘ऑरिजिनल’ नहीं है। बिखरे-बिखरे सूत्र तो यह भी बताते हैं कि इस ऑरिजिनल पेपर की एक कॉपी ललित मोदी के पास भी देखी गई थी, पर अब मोदी इस बात से मुकर रहे हैं, क्या पवार और उनमें कोई खिचड़ी पक गई है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!