गालिब के जस्टिस

April 10 2011


शुक्रवार की शाम नई दिल्ली में जश्न-ए-बहार मुशायरे का आयोजन था, जिसमें शहरयार से लेकर जावेद अख्तर तथा विदेशों के भी कई नामचीन शायर तशरीफ लाए थे। मुशयरा की रवायत बरकरार रखने की गरज से कई बड़ी हस्तियां भी वहां मौजूद थीं। मुशायरा शुरू हो इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मार्कंडेय काटजू बोलने को आए और अपने इलाहाबादी लहजे से जैसे उन्होंने समां ही बांध दिया। जस्टिस काटजू ने वहीं मंच से अपील की कि अगला भारत रत्न जब भी दिया जाए सबसे पहले मिर्जा गालिब को मिले। इसके बाद लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार की बोलने की बारी आई तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘जस्टिस को जजमेंट देते हुए तो बहुत बार सुना है, आज अपील करते हुए भी देख लिया।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं जस्टिस काटजू की अपील में आवाज मिलाना चाहती हूं कि मिर्जा गालिब को भारत रत्न जरूर मिले।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!