| गांधी परिवार में दोस्ती का नया आगाज |
|
March 08 2011 |
|
गांधी परिवार में रिश्तों की बानगी पर संभावनाओं के नए अंकुर फूट रहे हैं, पुराने दिनों की कड़ुवाहट भुलाकर गांधी-नेहरू परिवार की नई पीढ़ी अपने संबंधों के नए आयाम तलाशने में जुटी है। शुरूआत वरुण गांधी की तरफ से हुई जब वे अपनी शादी का कार्ड देने ताई सोनिया के पास पहुंचे, शुरूआती पलों के तनाव क्या पिघले, सोनिया वरुण से घंटों बतियाती रही। चिलगोजे, उनकी पसंद की कॉफी यानी सोनिया ने हर तरह से वरुण का ध्यान रखना चाहा। सोनिया ने फिर 7 मार्च को ही वरुण को सपत्नीक अपने यहां डिनर पर आमंत्रित किया, इस बीच वरुण की नानी गुजर गईं, तो शोक व्यक्त करने के लिए राहुल का फोन आ गया, फिर जो बातों का सिलसिला शुरू हुआ, वह लंदन के दिनों के प्रवास की यादें ताजा कर गई, जब पढ़ाई के दिनों में राहुल व वरुण लंदन में साथ रहते थे। केरल में जॉगिंग के दौरान राहुल अपना पैर तुड़वा बैठे हैं (दाएं पैर में हेयरलाइन फैक्चर है) सो, वो चाहकर भी आज बनारस नहीं आ पा रहे हैं। प्रियंका भी अपने पति और बच्चों के साथ बनारस जाने को तैयार थीं कि ऐन वक्त उन्हें वायरल फीवर ने आ घेरा। खैर, वे अपने फॉर्म हाउस पर इस नव-दंपत्ति के लिए एक डिनर रख रही हैं। वरुण की शादी का रिसेप्शन 8 तारीख को नई दिल्ली के अशोक होटल में होना था जो उनकी नानी के निधन की वजह से कैंसिल हो गया, अन्यथा उसमें सोनिया के आने की संभावना जताई जा रही थी। गांधी परिवार के लिए दिल व परिवार के मिलन की बेला है यह, क्या सियासत की विपरीत धाराओं का भी संगम होगा? |
| Feedback |