गलत फहमियों का भगवा संसार |
September 05 2009 |
भाजपा नेताओं की कुछ चर्चित गलत फहमियां-राजनाथ सिंह का यह सोचना कि वे निर्णय भी लेते हैं, अडवानी खुद को ‘बिल्डर ऑफ पार्टी’ मानते हैं, आहलूवालिया अपने को ‘आउट साइडर’ नहीं मानते, अनंत कुमार पार्टी अध्यक्ष बनना चाहते हैं और शहनवाज हुसैन लोकसभा में उपनेता प्रतिपक्ष, सुंधाशु मित्तल का यह सोचना कि जो अडवानी के खिलाफ हैं वह मित्तल के साथ है, रंजन भट्टाचार्य का यह सोचना कि वे भाजपा को बना-बिगाड़ सकते हैं, शौरी खुद को पार्टी का बड़ा लीडर मानते हैं, जेतली स्वयं को सुपर माइंड, यशवंत सिन्हा-जो लोग अभी भाजपा चला रहे हैं वे बुध्दिहीन हैं, वसुंधरा राजे कि उन्होंने जाट मतदाताओं को भाजपा से जोड़ा, भैरोसिंह शेखावत-कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन, जसवंत का यह मानना कि भाजपावालों को न तो अंग्रेजी आती है और न डिप्लोमेसी, मुरली मनोहर जोशी खुद को अध्यक्ष पद का स्वाभाविक दावेदार ठहराते हैं, सुषमा स्वराज का यह सोचना कि अडवानी अटल की तरह भाजपा के एक महान नेता हैं। |
Feedback |