खेल चालू है

June 22 2010


यूनियन कार्बाइड की साइट पर आज भी हेजारडस (खतरनाक) मैटीरियल का ढेर लगा है, वहां का पूरा भूमिगत जल विषैला हो चुका है, अदालत ने अपने एक आदेश में इस खतरनाक कचरे को हटाने के लिए कंपनी को 100 करोड़ रुपए जमा कराने को भी कहा था, क्योंकि बाद में यूनियन कार्बाइड को डॉ केमिकल ने खरीद लिया था, 11.6 बिलियन डॉलर में हुए सौदे में यूनियन कार्बाइड डॉ केमिकल कंपनी की सब्सिडरी बन गई थी, इस मामले में महान कांग्रेसी वकील अभिषेक मनु सिंघवी डॉ केमिकल की ओर से मैदान में उतरे थे, सो ऐसे में मध्यमार्गी न्याय का फंडा मौजूं ही लगता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!