खेल-खेल में क्रिकेट

March 07 2010


ललित मोदी ने खेल-खेल में बड़े खेल सीख लिए हैं। उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आईपीएल के ऊपर जब बीसीसीआई और अन्य आनुषांगिक संगठनों का शिकंजा कसते पाया तो सीधे उन्होंने अमरीका का रुख कर लिया है, जहां वे आईपीएल की तर्ज पर ही एक क्रिकेट लीग शुरू करना चाहते हैं, गेम प्लॉन यह है कि ऐसे में उनके ऊपर किसी बोर्ड का नियंत्रण नहीं रह जाएगा। समझा जाता है कि इस प्रस्तावित लीग का बोर्ड के सचिव श्रीनिवासन ने जमकर विरोध किया है। मोदी ने अपनी चतुर सुजान नीति को अमलीजामा पहनाते हुए गोवा की मीटिंग में आईपीएल के ब्रॉडकास्ट राइट के सौदे के लिए शरद पवार के दामाद सदानंद सूले के कंधे पर बंदूक रख दी। 20-20 क्रिकेट प्रसारण आईपीएल अधिकार सोनी को देने की एवज में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार सुविधा शुल्क के नाम पर 400 करोड़ रुपए एक डब्ल्यूएसजी कंपनी को दिए गए और यह कोई छुपी बात नहीं कि कंपनी केर् कत्तर्ाधत्ता भी ललित मोदी ही हैं, सो घी चाहे जहां गिरे, गिरेगा तो चावल पर।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!