खुदरे में सरकार

August 07 2012


खुदरे में एफडीआई लाने को लेकर यूपीए सरकार ने अपने परम मित्र अमेरिका से अपनी कृतसंकल्पता दुहरा दी है। देश के माननीय प्रधानमंत्री ने जो अपने अमेरिका प्रेम के लिए जाने जाते हैं अपने आकाओं को आश्वस्त कर दिया है कि चाहे सपा हायतौबा मचाए या ममता, खुदरे में एफडीआई आकर रहेगा। और इसके लिए संसद के आगामी सत्र में अलग से बिल लाने की भी जरूरत नहीं है, मात्र एक नोटिफिकेशन से सरकार की इस मंशा को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। और नई पॉलिसी घोषित हो सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!