कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी?

January 10 2011


बोफोर्स मामले में क्वात्रोच्चि को लेकर टि्ब्यूनल ऑर्डर पर कोहराम मचा है और पार्टी हाईकमान की निगाहें अपने दो प्रमुख सिपहसालारों पर तनिक टेढ़ी हैं, यानी प्रणव मुखर्जी और पी.चिदंबरम को लेकर दस जनपथ का मिजाज कुछ रूखा-रूखा सा है, पर दस जनपथ अब भी इस बात से पूरी तरह अनजान है कि इस खेल का असली खिलाड़ी कौन है? वैसे भी यह मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा नहीं है, चुनांचे वर्तमान और पूर्व वित्त मंत्री पर शक भी फिजूल है। दरअसल, यह टि्ब्यूनल कानून मंत्रालय के अधीन आता है और जब यह मामला परवान पर था तो इसकी क्लोजर रिपोर्ट कब बनकर तैयार होगी इसकी जानकारी तब सिर्फ हंसराज भारद्वाज को थी, हंसराज भारद्वाज उस समय देश के कानून मंत्री थे, जिनको दस जनपथ की नाराजगी के बाद कर्नाटक का राज्यपाल बनाकर राजनैतिक वनवास पर भेज दिया गया। अगर विश्वस्त सूत्रों के दांवों पर यकीन किया जाए तो यह सूचना भारद्वाज के हवाले से ही लीक हुई है क्योंकि उन्हें ही क्लोजर रिपोर्ट की पूरी जानकारी थी, पर कभी दस जनपथ के बेहद निष्ठावान समझे जाने वाले भारद्वाज ने ऐसा किया क्यों होगा? बात तो यही समझने की है, भारद्वाज का फिलवक्त केंद्रीय कानून मंत्री मोइली से पंगा है और कहीं न कहीं अब भी उनकी निगाहें कानून मंत्रालय पर टिकी हैं, चुनांचे उनके यह चाहने में बेहतर सियासी निहितार्थ हैं कि अगर इस मामले में खबर लीक करने की गाज मोइली पर गिरती है तो भारद्वाज साहब का एक बार फिर से राजनैतिक प्रादुर्भाव हो सकता है। पर इस मामले में रिस्क कहीं अधिक बड़ा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!