कौन हैं हरीश चौधरी |
September 10 2012 |
यूपी के कांग्रेसियों ने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला है जिनके मार्फत यूपी के तमाम सियासी हालात की जानकारी राहुल गांधी को मिलती है। दरअसल, यह वक्ति कोई और नहीं बल्कि राजस्थान से सांसद हरीश चौधरी हैं, जो इन दिनों अपना ज्यादातर वक्त यूपी में लगा रहे हैं। और जो स्थानीय नेता इनकी जी-हाुरी कर लेता है उनकी रिपोर्ट तो अच्छी, बाकियों की खाक। सूत्र बताते हैं कि हरीश चौधरी की ही यूपी रिपोर्ट को कनिष्क सिंह आगे राहुल तक पहुंचा देते हैं और राहुल बिचारे आंख मूंद कर इसी रिपोर्ट पर यकीन कर जाते हैं। |
Feedback |