कोश्यारी की होशियारी |
September 19 2010 |
भाजपा में पर्चे-परचम की परंपरा निहायत पुरानी है और पार्टी के स्थापित नेतागण ही छुपे-दबे तौर पर अपने साथी नेताओं के घोटालों, संबंधों आदि को बेनकाब करने के लिए पर्चे-सीडी आदि बंटवाते रहे हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निशंक का है, उनके कथित घोटालों की कहानी सियासी गलियारों में बांटी-परोसी जा रही है, जाहिर सी बात है कि निशंक खेमा इस बात से खासा आहत है और इशाराें-इशारों में पार्टी के बड़े नेताओं से बता रहा है कि यह कारस्तानी कोश्यारी खेमे की है। |
Feedback |