कोलगेट से कौन चमके |
August 28 2012 |
पूरा विपक्ष और कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग इस बात की पड़ताल में जुटा है कि वास्तव में कोलगेट के प्रमुख लाभार्थियों में कौन-कौन लोग शामिल हैं,शुरुआती पड़ताल में तीन नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आये हैं,वे हैं टाटा,जिंदगल पॉवर (जो कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल की कंपनी है)तीसरे व्यक्ति हैं अभिजीत जायसवाल जो कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं। सुत्र बताते हैं कि इनको 27 फरवरी 2009 को आलॉटमेंट हुई,चूकि 1 मार्च को इतवार था सो 2 मार्च को इस बाबत नोटीफिकेशन जारी हुआ,38 हजार करोड़ का घपला तो बस यहीं है। |
Feedback |