केतन कादम |
April 17 2011 |
इसी मई में एमसीआई यानी मेडिकल काऊंसिल ऑफ इंडिया के मुखिया डा. शिव कुमार सरीन रिटायर होने वाले हैं, आजाद व उनके करीबी अफसर इस ताक में हैं कि कब सरीन रिटायर हों और एमसीआई की वर्तमान कमेटी भंग कर दी जाए, यानी एक बार फिर से एमसीआई पर केतन देसाई एंड कंपनी का कब्जा हो सकता है, क्या अन्ना हजारे सुन रहे हैं? |
Feedback |