कुरैशी की ताजपोशी में कांटे |
February 28 2012 |
मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई.कुरैशी पिछले कुछ दिनों में उप राष्ट्रपति पद के एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे थे, और हालिया दिनों की उनकी कार्य प्रणाली व तमाम बड़े फैसले सत्ता पक्ष के ज्यादा मुफीद भी थे। पर यूपी चुनावों में जिस तरह चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी की छिछालेदारी हुई है, रॉबर्ट वाड्रा के काफिले को रोका गया, गांधी परिवार को कुरैशी की यह बदली भाव-भंगिमाएं ज्यादा रास नहीं आ रही हैं और समझा जाता है कि फिलहाल तो कुरैशी का नाम उप राष्ट्रपति पद की रेस में बाहर हो गया है। |
Feedback |