कुमार को उपहार

May 28 2012


आखिर तमाम मशक्कतों के बावजूद भी प्रणबदा का नाम कांग्रेस की ओर से सामने क्यों नहीं आ रहा है? दरअसल इसके केंद्र में ममता हैं और कहीं न कहीं 10 जनपथ का दादा के प्रति कोई पुराना अविश्वास है। समझा जाता है कि जब ममता बनर्जी की पिछले दिनों सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी तो ममता ने एक झटके में प्रणब की उम्मीदवारी को नकार दिया था। ममता सोच रही है कि अगर देश का राष्ट्रपति पहले से ही एक बंगाली हो तो पीएम पद के लिए उनका दावा कैसे पेश हो सकता है। फिर सोनिया ने ममता से डा. मनमोहन सिंह के बारे में जानना चाहा तो ममता ने सीधे तौर पर मीरा कुमार का नाम ले लिया। मीरा के नाम के बिहारी कार्ड का नीतीश भी विरोध नहीं कर पाएंगे और मुलायम भी इस दलित कार्ड के साथ होंगे, यानी ममता, मुलायम व नीतीश के समर्थन से मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की प्रमुख दावेदार के तौर पर उभर सकती हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!