किस भेष में इंद्रेश

December 30 2010


संघ के एक प्रमुख नेता इंद्रेश कुमार की अजमेर शरीफ दरगाह ब्लास्ट मामले में पहली बार पेशी हुई, इंद्रेश अपने समर्थकों की भीड़ से घिरे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे, इंद्रेश को महज मामूली पूछताछ के बाद सीबीआई ने छोड़ दिया, बस उनसे संघ और उसके क्रियाकलापों की बाबत पूछताछ की गई, बाहर आकर यकीनन इंद्रेश ने राहत की सांस ली होगी, पर सवाल उठता है कि क्या तीन महीने बाद भी इंद्रेश के प्रति सीबीआई का यही रवैया रहेगा? मुमकिन है तब तक इस मामले में सीबीआई को कोई अहम सरकारी गवाह मिल जाए, वैसे भी भाजपा इस बार सीबीआई को आड़े हाथों नहीं ले पाएगी, क्योंकि सुनील जोशी मर्डर कांड की जांच तो मध्य प्रदेश की राज्य पुलिस कर रही है, जहां भाजपा की ही सरकार है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!