किनके इशारे पर फोन टेपिंग

March 05 2013


विपक्षी नेताओं और उनके करीबियों के फोन टेपिंग में आइबी के एक उच्च अधिकारी की महती भूमिका रही है। जिनके ससुर नार्थईस्ट केएक राज्य के गर्वनर हैं और ये अधिकारी स्वयं दस जनपथ एवं राहुल व प्रियंका गांधी के करीबियों में शुमार होते हैं। कहा जाता है कि इसी अधिकारी की पहल पर जेटली और उनके पुत्र रोहन तथा उनके दो ड्राइवर, नितिन गडकरी, उनके पीएस वैभव डांगे, उनके ड्राइवर, सीताराम येचुरी व विजय गोयल समेत 15 लोगों के फोन टेप हुए और अब सरकार कहती है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं, तो कहती रहे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!