कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन

July 26 2011


सवाल अहम है आखिरकार सीबीआई की जांच की आंच में सिर्फ विपक्षी नेता ही क्यों तपते हैं, इसकी तपिश कांग्रेसी नेताओं तक क्यों नहीं पहुंचती? जैसे हवाला मामले में अडवानी, खुराना, यशवंत सिन्हा, शरद यादव आदि तो आय से अधिक संपत्ति मामले में मायावती, मुलायम, लालू, प्रकाश सिंह बादल, चौटाला, जयललिता और सीपीएम के पिन्नराई। अब जगनमोहन रेड्डी भी जब तक कांग्रेसी थे, सात खून माफ थे, जैसे ही कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाई, आ गए सीबीआई जांच के दायरे में।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!