कांग्रेस के निशाने पर टीम केजरीवाल

October 30 2012


अब कांग्रेस सरकार भी टीम केजरीवाल पर पलटवार के लिए कमर कस रही है। टीम अन्ना और टीम केजरीवाल के तमाम सदस्यों पर पैनी निगरानी रखी जा रही है। उनके अगले-पिछले रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है, उनके चिट्ठे खोलने की तैयारी है। सबसे पहला शिकंजा शाािया इल्मी और उनके शौहर साािद मलिक पर कस सकता है। सनद रहे कि ये वही मलिक हैं जो ‘वेंचुरा सिक्यूरिटीा लिमिटेड’ के मालिक हैं। और इनका नाम सिक्यूरिटी स्कैम से भी जोड़ा जा रहा है। वैसे भी यह आरोपो-प्रत्यारोपो का फेस्टिव सीान है, इसे इंडिया का ‘अरब स्प्रिंग’ भी कहा जा रहा है। और इसी के तहत रॉबर्ट वाड्रा पर स्पेशल एडिशन लाने की चर्चा भी जोरों पर है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!