कहां है हेगड़े की नजरें?

July 05 2010


अपने इस्तीफे पर अडिग रहे कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े की नजरें वास्तव में कहीं और टिकी हैं, सूत्र बताते हैं कि वे फिलवक्त सियासी संभावनाओं के दोहन में जुटे हैं और शायद वे राज्यसभा से यानी ऊपरी सदन में आने की तैयारी में हैं, यानी उनकी उद्दात महत्वाकांक्षाओं के प्रस्फुटन के लिए अब दिल्ली दूर नहीं है, वैसे भी संतोष हेगड़े की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है और उनकी पत्नी पर भी दिल्ली का खासा असर है, क्योंकि वह पंजाबी परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। जस्टिस हेगड़े पहले सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थे, बाद में ये सुप्रीम कोर्ट में जज बन गए। जस्टिस हेगड़े के पिता के.एस.हेगड़े पहले राज्यसभा के सदस्य थे, फिर वे कर्नाटक हाई कोर्ट में जज बने और फिर वे सुप्रीम कोर्ट में जज हो गए, बाद में अपने पद से इस्तीफा देकर इन्होंने बेंगलूरु से 1977 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद बने, बाद में ये लोकसभा के स्पीकर भी बने थे। यानि परिवार में कानून व सियासत की परंपरा पुरानी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!