कहां गए तीन करोड़?

November 21 2009


हरियाणा विधानसभा चुनाव में न सिर्फ भाजपा के वोट उड़नछूं हुए अपितु पार्टी फंड के कोई 3 करोड़ रुपए भी गायब हो गए, इस पैसे का अब तलक कोई सुराग नहीं मिला है। याद करिए कुछ अरसे पहले भाजपा के पार्टी मुख्यालय के तिजोरी से ढाई करोड़ रुपए गायब हो गए थे, पर पार्टी ने उन पैसों की बरामदगी के लिए अपनी ओर से शायद ही कोई प्रयास किए हों, यहां तक कि पार्टी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की जहमत भी नहीं उठाई। इस बार के हरियाणा चुनाव में पार्टी फंड में कोई 7 करोड़ रुपए इकट्ठे हुए। हरियाणा में भगवा पार्टी का काम-धाम देखने वाले लोगों का दावा है कि इन पैसों में से कोई चार करोड़ रुपए तो चुनाव में खर्च हो गए। यह और बात है कि यह पैसा न तो भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों तक पहुंचा, न ही पार्टी के होर्डिंग्स वगैरह ही नजर आए, पार्टी का प्रचार अभियान भी बेहद मामूली था, इस पर भी अगर इन चार करोड़ का खर्चा मान भी लिया जाए तो शेष बचे 3 करोड़ आखिर गए कहां? धरती निगल गई या आसमां खा गया? जेतली जी कहते हैं कि यह रकम उन्होंने अध्यक्ष जी को दे दी, अध्यक्ष भी कथित तौर पर रामलाल जी का नाम ले रहे हैं और रामलाल जी विजय गोयल का नाम ले रहे हैं और पूछने पर विजय गोयल कहते हैं कि यह रकम उन्होंने उस शख्स को दे दी जो हरियाणा देख रहा था, …इन सबसे अलहदा कोई और भी है जो देख रहा है इन सबको।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!