कम हुई अलागिरी |
August 07 2012 |
जब से तमिलनाडु के मदुरै में अवैध खनन को लेकर करूणानिधि पुत्र अलागिरी का नाम सुर्खियों में छाया है, केंद्र सरकार में अपनी भूमिका को लेकर किंचित उनकी भाव-भंगिमाएं बदल गई हैं। इसे अजूबा ही माना जाएगा कि दिल्ली को दूर-दूर से सलाम करने वाले अलागिरी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में लगातार बने हुए थे। दिलचस्प तो यह कि आमतौर पर कैबिनेट की मीटिंग से लगातार नदारद रहने वाले अलागिरी की उपस्थिति कैबिनेट मीटिंग में देखी गई। और उन्होंने प्रधानमंत्री की उन नसीहतों पर भी खूब ध्यान लगा कर कान धरा जिसमें डा. मनमोहन सिंह ने ‘एफडीआई डिले इन फॉर्मा सेक्टर’ को लेकर लंबा लेक्चर दिया था। |
Feedback |