कब होगी संघ नेताओं की गिरफ्तारी?

February 20 2012


एनआइए ने संघ के कुछ प्रमुख लोगों की गिरफ्तारी का अनुमोदन गृह मंत्रालय को भेज दिया है, अब सिर्फ कांग्रेस की हामी का इंतजार है, कमल चौहान की गिरफ्तारी का भी लंबे समय से इंतजार था जो समझौता एक्सप्रेस बम कांड के मुख्य आरोपी हैं, एनआइए को लगता है कि इनकी गिरफ्तारी में बहुत देर हो गई। वहीं जब एम.के.नारायणन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे तो उन्होंने संघ के कुछ प्रमुख लोगों के खिलाफ कई सबूत इकट्ठे किए थे, बाद में उन्होंने अडवानी से मिलकर ये तमाम दस्तावेज उन्हें दिखा दिए थे, तब अडवानी से कोई जवाब देते नहीं बना था। अब केंद्र सरकार पशोपेश में है कि यूपी में इतना महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है और इसके दरम्यान अगर संघ नेताओं की गिरफ्तारी हो गई तो उमा भारती की अगुवाई में भगवा पार्टी जरूर इस मसले को वोटरों में भुना लेगी। वहीं कांग्रेस में एक वर्ग का मानना है कि संघ नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अगड़े हिंदू वोटों का रुख चाहे जो भी हो, कम से कम मुस्लिम वोटरों का रुझान तो यकीनन कांग्रेस की ओर बढ़ेगा। कांग्रेस हाईकमान को इस बारे में अपना अंतिम निर्णय लेना है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!