…और अंत में |
December 01 2013 |
कांग्रेस के ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ ने मोदी को घेरने की हर मुमकिन रणनीति आजमाने का फैसला किया है, एक लडक़ी की जासूसी कराने के आरोपों से घिरे मोदी अभी सहज भी नहीं हो पाए थे कि एक बेवसाइट पर मोदी के साथ उस लडक़ी की तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई, अब आने वाले एक-दो रोज में मोदी के खिलाफ एक बड़ा धमाका हो सकता है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि गुपचुप तरीके से एक सेक्स-सीडी लाने की पूरी तैयारी कर ली गई है और इस सीडी के तार किससे जुड़े हैं अब यह बताने की जरूरत रह गई है क्या? |
Feedback |