…और अंत में |
September 29 2013 |
अभी हालिया दिनों में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय जोशी और भाजपा महासचिव अमित शाह की नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित गुजरात भवन की कैंटीन में आमने-सामने की मुलाकात हो गई। संजय जोशी को मोदी विरोध के एक ध्रुव के तौर पर देखा जाता है, पर जैसे ही दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ, इन्होंने आपसी गिले-शिकवे भुलाकर खूब गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और भोजनालय के साथ लगे एक सोफे पर बैठ कर देर तक गुफ्तगु करते रहे, असली सियासतदांओं की तरह। |
Feedback |