…और अंत में

September 29 2013


अभी हालिया दिनों में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय जोशी और भाजपा महासचिव अमित शाह की नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित गुजरात भवन की कैंटीन में आमने-सामने की मुलाकात हो गई। संजय जोशी को मोदी विरोध के एक ध्रुव के तौर पर देखा जाता है, पर जैसे ही दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ, इन्होंने आपसी गिले-शिकवे भुलाकर खूब गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और भोजनालय के साथ लगे एक सोफे पर बैठ कर देर तक गुफ्तगु करते रहे, असली सियासतदांओं की तरह।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!