…और अंत में

May 21 2012


मीडिया के लिए पी.चिदंबरम कभी भी उतने दुलारे नहीं रहे हैं, पर यूपीए-2 में उन्हें न जाने क्यों जीओएम का मीडिया संयोजक बना दिया गया है। यह मीटिंग कभी पीआईबी में तो कभी अंबिका सोनी के घर हुआ करती है। 22 मई को यूपीए-2 सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसका एक भारी-भरकम पब्लिसिटी बजट रखा गया है। हैरत की बात तो यह कि सरकार के इस 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य को मीडिया में सुनाने-बांटने का काम भी कपिल सिब्बल व पी.चिदंबरम को ही मिला है, कहना न होगा कि ये दोनों ही ऐसे काबीना मंत्री है जिनकी अक्सर मीडिया से ठन जाती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!