…और अंत में |
December 17 2010 |
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए कपिल सिब्बल ने आनन-फानन में एक सदस्यीय कमेटी गठित तो कर दी है, यह रिटायर जज शिवराज पाटिल की कमेटी है, जो देश के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल (एक ही नामधारी हैं) के रिश्ते में समधी हैं, ऐसे में विपक्ष हो-हल्ला तो मचा ही सकता है। |
Feedback |