…और अंत में |
March 08 2011 |
बड़े बे आबरू होकर निकले तेरे कूचे से, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जब से सीवीसी पी.जे.थॉमस की विदाई हुई है, नए सीवीसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। पर पीएमओ से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अगला सीवीसी भी कोई मलयाली ही होगा क्योंकि टी.के.ए.नायर प्रधानमंत्री को समझा पाने में कामयाब हो गए हैं कि चूंकि केरल में विधानसभा चुनाव सिर पर है और केरल के लोगों ने थॉमस के इस तरह की रुखसती को पसंद नहीं किया है, चुनांचे नया सीवीसी भी केरल का ही होना चाहिए। सो नए सीवीसी के तौर पर चाहे जी.के.पिल्लई का नाम चले या किसी और का, होगा वह मल्लू ही…’कुट्टी नायर साहब, बरबादे गुलिस्तां को आप अकेले काफी नहीं थे, जब हर शाख पर मल्लू बैठा हो तो अंजामे गुलिस्तां क्या होगा?’ |
Feedback |