…और अंत में |
October 05 2009 |
महाराष्ट्र की भाजपा यूनिट ने साफ कर दिया है कि उन्हें राज्य में चुनाव प्रचार के लिए न तो अडवानी चाहिए और न ही शत्रुघ्न सिन्हा। अडवानी को उनका जिन्ना प्रेम ले डूबा है और शत्रु भैया तो राहुल भक्ति के अतिरेक से लबरेज हैं यही बात है जो प्रदेश भाजपा के गले नहीं उतर रही। |
Feedback |