ओड़िसा का बदलेगा नाम

August 10 2010


60 वर्षों में चाहे ओड़िसा के हालात न बदले हों पर वहां के हुक्मरानों ने प्रदेश का नाम बदलने की ठान ली है, सरकार इस बाबत वाकई गंभीर है सो ‘नाम बदल’ का एक बिल लेकर आ रही है, जिसमें ओड़िसा के नाम में से ‘आर’ वर्ण को निकाल कर वहां ‘डी’ जोड़ दिया जाएगा, बिल में ओडिसा का जो नाम आया है उसके अंत में ‘एसएचए’ यानी ओडिशा हो गया है। अब ओड़िया सांसद कह रहे हैं कि ओड़िशा नहीं ओडीसा ‘एसएसए’ होना चाहिए। किसी ने कहा नाम पर इतनी बहस है तो क्यों न नवीन पटनायक से ही सही उच्चारण पूछ लिया जाए, नवीन की पार्टी के ही एक सांसद ने फौरन आपत्ति दर्ज करवाई-‘वे सीएम जरूर हैं, पर उनका ओड़िया-ज्ञान बहुत सीमित है, सो बेहतर होगा कि इस बारे में विद्वानों की एक समिति बना दी जाए, जो नाम का निर्धारण कर सके।’ बिल का भाग्य चाहे जो हो इस बाबत विद्वानों की एक समिति की गठन की प्रक्रिया जरूर शुरू हो गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!