ऐसे बदलेगा भाजपा का चेहरा?

September 12 2010


संघ के घोषित-पोषित भाजपा के खड़ांऊ अध्यक्ष नितिन गडकरी का अब सारा ध्यान भगवा पार्टी के चाल-चरित्र-चेहरा बदलने में लगा है। नैतिकता, शुचिता व पारदर्शिता का भी ताजा-ताजा तकाजा है सो तय हुआ कि भाजपा की एक ऐसी निधि स्थापित की जाएगी जहां धन और और नीयत दोनों ही सफेद होंगे, चुनांचे दिल्ली से इस अभियान का श्रीगणेश हुआ और इसका बीड़ा दिल्ली भाजपा के नए-नवेले अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के सुपुर्द किया गया, गुप्ता जी को 10 करोड़ की रकम इकट्ठी करने का टार्गेट दिया गया। गुप्ता जी ने आनन-फानन में ही सक्रिय सदस्य बनाकर सवा करोड़ रुपए इकट्ठे कर लिए, पार्टी के ऐसे मेंबर को पार्टी अकाऊंट में चेक से बतौर सदस्यता रकम एक लाख रुपए अदा करनी होती है। वेंकैया नायडू के निवास पर एक कार्यक्रम रखा गया, मंच पर स्वयं वेंकैया, विजय कुमार मल्होत्रा, विजेंद्र गुप्ता और अध्यक्ष जी के प्रतिनिधि के तौर पर पीयूष गोयल आमंत्रित थे। वहां मौजूद भाजपा पदाधिकारियों, कार्र्यकत्ताओं व दिल्ली के पार्षदों से एक-एक कर पूछा जा रहा था कि वे कितने सदस्य बना लेंगे। पार्षद और निगम के एक जोन के चैयरमैन ने कहा-‘चार तो बना ही लूंगा’ इस पर मंच पर बैठे पीयूष गोयल उखड़ गए-‘बोले चैयरमैन होकर बस चार बनाओगे, हम तो 25 की आशा कर रहे थे, अगली बार हमें आपको चैयरमैन बनाने से पहले सौ बार सोचना होगा।’ वहां मौजूद पार्टी का हर नेता-कार्र्यकत्ता सकते में था, राजनैतिक शुचिता की यह कौन सी नई इबारत लिखवाना चाहते हैं अध्यक्ष जी, अपने चेलों के मार्फत।

 
Feedback
 
  1. GYAN PRAKASH JALAN Says:

    very informative

  2. GYAN PRAKASH JALAN Says:

    very imformative informamations
    regards

  3. GYAN PRAKASH JALAN Says:

    CONGRACHULATION
    very very imformative true and inner cicuit infomation

Download
GossipGuru App
Now!!