एयर इंडिया को पीछे छोड़ता जेट

September 19 2012


सोनिया गांधी अमेरिका से अपना रूटीन चेकअप कराके रविवार 9 सितंबर को जेट एयरवो की फ्लाइट से दिल्ली वापिस लौटीं। इसके महज कुछ दिनों के अंतराल पर कनाडा से लंदन होते हुए भाजपाध्यक्ष नितिन गडकरी 13 सितंबर को भारत पहुंचे, तो यह भी जेट की ही एक फ्लाइट थी। सो, इससे क्या यह माना जाए कि भारत की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों के सिरमौर के लिए एयर इंडिया की बजाए जेट उनकी पहली पसंद की एयरलाइंस में शुमार हो गई है। थैंक्स टू प्रफुल्ल पटेल। ज़िन्होंने एयर इंडिया या इंडियन जैसी सरकारी एयरलाइंस की कीमत पर जेट समेत अन्य निजी एयरलाइंस को फलने-फूलने का मौका दिया, मगर क्यों? यह बात भी क्या अब किसी से छुपी रह गई हैँ?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!