एक रूका हुआ फैसला |
April 11 2012 |
संसद के अवकाश के बाद सरकार संसद के बजट सत्र में एक फैसला करने जा रही है कि आभूषणों पर नए बजट में लगा एक प्रतिशत का टैक्स वापिस लेने जा रही है। दरअसल ज्वैलरों की असली परेशानी एक प्रतिशत के टैक्स को लेकर नहीं थी अपितु उन्हें यह डर सता रहा था कि एक प्रतिशत के बहाने उनके ऊपर एक्साइज इंस्पेक्टर जो बैठ जाएगा। |
Feedback |