एक करोड़ का शोर

February 20 2012


पिछले दिनों माननीय राष्ट्रपति के विधायक पुत्र राव साहब शेखावत की गाड़ी से महाराष्ट्र पुलिस को चेकिंग के दौरान एक करोड़ की नकदी मिली। राज्य पुलिस एनसीपी के आर.आर. पाटिल के अधीन आती है, सो मामले को रफा-दफा करने में आर.आर.पाटिल की सक्रियता देखते ही बनती थी, पहले कहा गया कि इन नोटों के बंडलों को किसी ने गाड़ी में रख दिया। फिर बयान आया कि महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में 87 गरीब उम्मीदवारों को बांटने के लिए यह पार्टी का पैसा था, मगर कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी ने इस बयान को अब तक कंफर्म नहीं किया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!