उल्फा से खफा

December 10 2009


उल्फा आतंकियों के छुपने की अब तक तीन महफूज जगह थीं भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश। जब भारत सूकी को सपोर्ट कर रहा था तो म्यांमार आर्मी उल्फा को बांग्लादेश स्थित बेस पर हथियार, प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देती आई थी। भारत सरकार ने इस दफे कूटनीतिक स्तर पर काफी प्रयास किए और भारतीय डिप्लोमेसी ने सचमुच इस दफे इतिहास बना दिया। बांग्लादेश सरकार की मदद से रातों-रात अरविंद राजखोवा और राजू बरूआ आदि को धर दबोचा गया और उन्हें सिल्चर के पास भारतीय एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया गया। भारत सरकार जानती है कि इन गिरफ्तार आतंकी नेताओं को न तो जेल में रखने से कोई फायदा है और ना ही इन पर लंबा मुकदमा चलाने से। सो सरकार इन्हें जल्द से जल्द दिल्ली लाकर न सिर्फ इनसे पूछताछ करना चाहती है अपितु इनसे बातचीत का रास्ता भी खुला रखना चाहती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!