उमा को ना

January 14 2012


उमा को लेकर यूपी के भाजपा नेताओं में ही ‘ऊई मां’ मची है, भाजपा नेताओं का एक वर्ग उमा भारती को बुंदेलखंड की बबीना विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाना चाहता था, पहले तो उमा इसके लिए तैयार नहीं थी पर पार्टी के केंद्रीय नेताओं के समझाने बुझाने से उमा मान गई थी, उमा से यह कहा गया कि अगर वह खुद चुनावी मैदान में होंगी तो इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। वैसे भी बबीना उमा के लिए कोई मुश्किल सीट नहीं थी, क्योंकि यहां लोध वोटरों की तादाद सबसे ज्यादा है। जैसे ही उमा चुनावी मैदान में उतरने को तत्पर हुई कलराज मिश्र, विनय कटियार सरीखे यूपी भाजपा के नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया, उन्हें कहीं न कहीं डर था कि इससे तो उमा अपने को भगवा पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शुमार कर लेंगी। इन नेताओं का विरोध रंग लाया और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि उमा अब सिर्फ 2014 का लोकसभा चुनाव ही लड़ेंगी, इस बारे में खुद उमा ने अभी तक अपना मंतव्य स्पष्ट नहीं किया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!