ईरान व हैरान हिंदुस्तान

February 20 2012


मोसाद ने 8 संदिग्धों की सूची भारत सरकार को सौंप दी है, ये सभी ईरानी नागरिक बताए जाते हैं, इजराइल लगातार भारत पर यह दबाव बना रहा है कि भारत इस मामले में त्वरित कार्यवाई करे अन्यथा ये संदिग्ध भारत छोड़कर भाग जाएंगे। भारत इस मामले में इजराइल को बस यही रूटीन जवाब दे रहा है कि ‘हम मामले पर नजर रखे हुए हैं।’ दरअसल इस मामले में भारत संशय में है, यूपी में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, आज हो रहे चौथे चरण के मतदान में तो मुस्लिम बहुल इलाकों की भरमार है, अगर कांग्रेसनीत यूपीए नेतृत्व वाली सरकार की अगुवाई में ईरानी नागरिकों की धर-पकड़ होती है तो इसका प्रतिकूल असर मुस्लिम मतदाताओं में देखा जा सकता है। और इस दफे का यूपी चुनाव कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी के लिए उनकी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है, सो इस मामले में कांग्रेस और कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। भारत की दूसरी बड़ी चिंता ईरान से होने वाले कच्चे तेल की सप्लाई को लेकर भी है, अगर भारत ईरान से ज्यादा पंगा लेता है और इससे आजिज होकर ईरान ने अगर तेल देना बंद कर दिया तो भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजार से कहीं महंगा तेल खरीदना पड़ेगा, क्योंकि तेल उत्पादक देशों में ईरान ही भारत का सबसे समीपवर्ती राष्ट्र है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!