इंटरपोल पकड़ेगा मोदी को

October 06 2010


बीसीसीआई ललित मोदी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की तैयारी में है। जैसे आईपीएल के दौरान एक विदेशी घड़ी कंपनी से मोदी ने करार किया, कंपनी पूरे आईपीएल काल में मात्र 35 घड़ियां ही बेच पाई, जिसमें से 24 तो मोदी के कब्जे में है, जिसका पैसा कंपनी को आज तक नहीं मिल पाया। कलर्स चैनल के साथ सौदा फाईलों में तो 35 करोड़ का है, पर कलर्स वाले कह रहे हैं कि मोदी ने मुंह जुबानी 5 करोड़ माफ कर दिए थे। पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. कृष्णकांत के बेटे रश्मिकांत की कंपनी ‘जूम’ को भी करोड़ों का फायदा पहुंचाने का आरोप मोदी पर है। मोदी ने रश्मिकांत की कंपनी को 45 करोड़ एडवांस तथा 35 करोड़ किराया देने का करार कर लिया था, और इन उपकरणों के किराए भी हर साल बढ़ने थे। अब जाकर बीसीसीआई ने इस डील को रद्द किया है। यानी अब मोदी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज होंगे और अगर वे सुनवाई के दौरान लंदन से भारत नहीं आते हैं तो भारत-ब्रिटेन की प्रत्यर्पण संधि के मुताबिक मोदी को धर पड़कने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी। यानी आने वाले दिन मोदी के लिए और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!