आलू के भाव लालू |
April 01 2011 |
बिहार के प्रहार से आहत लालू यादव एक बार फिर से सोनिया की शरण में जाने की जुगत भिड़ाने में लगे हैं। लालू के खास वफादार उद्योगपति, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता का दस जनपथ वैसे भी काफी आना-जाना है। सो यह महज संयोग नहीं है कि लालू संसद में, संसद के गलियारों में यूं सोनिया से बतकही करते रहे। कहते हैं वे अपने लिए एक नया सियासी रास्ता तलाशने की मुहिम में जुटे हैं, पर दूध की जली सोनिया इस दफे छाछ भी फूंक-फूंक कर पी रही हैं, उसने लालू से साफ कर दिया है कि उनसे दोस्ती तो बनी रह सकती है, पर 4 सांसदों वाली उनकी पार्टी को कैबिनेट में जगह मिल पानी मुश्किल है, पर इन बातों से बेखबर लालू फिलवक्त तो सोनिया के दिल में अपने लिए जगह बनाने में जुटे हैं। |
Feedback |