आप से बात करेंगी मेनका

August 31 2013


दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा अरविंद केजरीवाल और उनकी ‘आप’ के बढ़ते प्रभाव को लेकर खासा चिंतित है। दिल्ली भाजपा के हैड नितिन गडकरी चाहते हैं कि आप और भाजपा के बीच कोई फ्रेंडली फाइट या सुलह का रास्ता निकले पर केजरीवाल स्वयं गडकरी के बड़े आलोचकों में शुमार होते हैं। सो, गडकरी ने बहुत सोच-विचार के बाद केजरीवाल से बात करने का जिम्मा भाजपा नेत्री मेनका गांधी को सौंपा है। पिछले दिनों गडकरी ने मेनका से अपने तीनर् मूत्ति आवास पर मृुलाकात की और उन्हें यह समझाने में कामयाब रहे कि केजरीवाल से सिर्फ और सिर्फ वही बात कर सकती हैं। गडकरी का कहना था कि कम से कम केजरीवाल के चार भाषणों में उन्होंने स्वयं आप प्रमुख के मुंह से मेनका गांधी की तारीफ सुनी है कि अगर सचमुच कोई दूसरे की सेवा करने वाली लीडर है तो वह मेनका गांधी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!