आईबी-रॉ को मिलेगा नया मुखिया

August 15 2010


आईबी के निवर्तमान मुखिया राजीव माथुर और रॉ के चीफ के.सी.वर्मा इसी वर्ष के आखिर यानी दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं, देश की दोनों शीर्ष खुफिया एजेंसियों का सिरमौर बनने के लिए सियासी कदमताल तेज हैं। अभी सितंबर-अक्तूबर में ही माथुर व वर्मा के उत्तराधिकारियों का फैसला हो जाना है। सरकार ने नीतिगत तौर पर एक फैसला ले लिया है कि आईबी चीफ इसी सर्विस से होगा यानी आईबी से ही आएगा वह, पर रॉ चीफ बाहर से लाया जाएगा। आईबी में दो अफसर अभी सबसे ज्यादा सीनियर हैं, नेचल संधु 1973 बैच के आईपीएस हैं और वे अगले रॉ-चीफ हो सकते हैं, हिमाचल कैडर के 1974 बैच के आईपीएस अजीत लाल अगले आईबी प्रमुख हो सकते हैं। सनद रहे कि आईबी-रॉ चीफ बनवाने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाने वाले एम.के.नारायणन इस बार इस पूरे खेल में अप्रसांगिक हो गए हैं, जब कभी नारायणन आईबी के मुखिया हुआ करते थे तब वर्मा और माथुर इनसे काफी जूनियर थे। नारायणन जब से गवर्नर बने हैं तो आईबी, रॉ मामलों में उनकी जानकारी और हस्तक्षेप दोनों ही काफी कम हो गए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!