आईबी की नार पत्रकारों पर

January 23 2013


आईबी की नार 8 से 10 वैसे भारतीय पत्रकारों पर बनी हुई है पाकिस्तानी दूतावास जिनके निरंतर संपर्क में रहता है। इसमें से दो महिला पत्रकार हैं जो एक अंग्रेजी न्याू चैनल से जुड़ी हैं और अपनी तेवर वाली पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं। आईबी को शक है कि इन पत्रकारों को पाकिस्तानी पक्ष दिखाने में ज्यादा दिलचस्पी रहती है। सो, ये अपने टॉक शो, कॉलम या न्याू रिपोर्टिंग में खुल कर पाकिस्तान का पक्ष रखने व दिखाने की कोशिश करते हैं। पहले पाकिस्तानी दूतावास इन पत्रकारों से ई-मेल के माध्यम से संपर्क में रहता था, जब इनके मेल मॉनिटर होने लगे तो पाक दूतावास ने कोरियर कंपनी का सहारा लिया है। इन पत्रकारों को नियम से वे सूचनाएं व दृष्टिकोण मिल जाते हैं जो पाकिस्तान चाहता है। मुमकिन है कि आने वाले कुछ दिनों में कुछ बड़े पत्रकारों पर सरकार का शिकंजा कस जाए।

 
Feedback
 
  1. anupam Says:

    pl name them gather the courage in exposing anti india journos 2morow u can also be a victim of such jehadi blasts

Download
GossipGuru App
Now!!