आईपीएल उर्फ इंडियन पॉलिटिकल लीग |
April 26 2010 |
सियासत के बड़े खेल खेलने वाले महारथी सियासतदां जब क्रिकेट के आंगन में इकट्ठे होकर क्रिकेट से भी बड़ा कुछ खेलने लग जाएं तो इस खेल को आप क्या नाम देंगे? वह खेल जो शरद पवार खेल रहे हैं, ललित मोदी, शशि थरूर, राजीव शुक्ला खेल रहे हैं। यकीनन यह क्रिकेट से आगे का खेल है, नहीं तो फिर क्यों शरद पवार, लालू यादव, शरद यादव व फारुख अब्दुल्ला के निरंतर संपर्क में हैं और पवार के चंपूगण खम्म ठोंककर कह रहे हैं-‘देखते है बजट कैसे पास करवाती है सरकार?’ पवार कट मोशन को बतौर हथियार बनाकर यूपीए सरकार गिराने की धमकी दे रहे हैं, पर अंदर से वे कहीं डरे हुए भी हैं। पवार कहते हैं- ‘आज मोदी के बहाने बीसीसीआई को घेरने की तैयारी है।’ कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के महाराष्ट्र सरकार पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, कांग्रेस भी झुकने को तैयार नहीं दिखती चुनांचे अभी आगे भी जुबानी चौके-छक्कों की बरसात जारी रहने वाली है। |
Feedback |