अहमदाबाद जिंदाबाद |
April 26 2010 |
अब विडंबना देखिए कोच्चि टीम में सबसे ज्यादा पैसा गुजरातियों का लगा है, सो उन्होंने वर्तमान फ्रेंचाइजी पर दबाव बना दिया है कि इस टीम को अहमदाबाद ले चला जाए। इस पर भागे-भागे थरूर प्रणबदा के पास पहुंचे, प्रणबदा ने एक लाइन में थरूर को समझा दिया कि अगर वे उनकी जगह होते तो फौरन अपना इस्तीफा सौंप देते। इस बात पर थरूर नाराज हो गए और बगैर समय लिए सीधे सोनिया गांधी के पास जा पहुंचे, चूंकि इस मामले में कहीं न कहीं राहुल का नाम जुड़ा था सो सोनिया चाहती थीं कि मामले का कोई फौरी हल निकल जाए। सोनिया ने थरूर को सिर्फ पांच मिनट का मिलने का वक्त दिया और सहमति बनी कि थरूर संसद में अपना लिखित बयान पढ़ेंगे, पर शुक्रवार को भाजपा ने न संसद चलने दी और न थरूर को उनका बयान ही देने दिया। |
Feedback |