अहमदमय है कांग्रेस की नई लिस्ट

March 15 2011


प्रवासी व परदेसी पंक्षी कांग्रेसी आंगन क्या खूब सियासी दाने चुग रहे हैं। इस बार के संगठनात्मक फेरबदल में कांग्रेस की पूरी नई सूची अहमदमय है, यानी अस्सी फीसदी लोग अहमद पटेल कोटे से हैं। पटेल ने अपने दो चिरंतन विरोधियों दिग्विजय सिंह व ऑस्कर फर्नांडिस से भी हिसाब बराबर कर लिया है। सबसे चतुर तो जनार्दन द्विवेदी निकले जो ऐन वक्त अहमद कैंप में आ गए, तो उनके लोग भी इस नई सूची में उपकृत हो गए। नहीं तो अब से पहले मधुसूदन मिस्त्री का नाम किसने सुना था? वे पहले गुजरात में शंकर सिंह वाघेला की पार्टी में हुआ करते थे, पटेल न सिर्फ उन्हें सीडब्ल्यूसी में लेकर आए अपितु उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बनवा दिया। सलमान खुर्शीद, सत्यव्रत चतुर्वेदी, राजीव शुक्ला का पत्ता साफ होना भी किंचित आश्चर्य पैदा करने वाला है। प्रवेनन राष्ट्रपाल भी अहमद कोटे से आए हैं। जनार्दन के अहमद कैंप में आने की वजह से सत्यव्रत डंप किए गए। इसके अलावा मोहन प्रकाश, गुरचैन सिंह चरक (जम्मू वाले),शकील अहमद, जगदीश टाइटलर, चौधरी वीरेंद्र सिंह, धनी राम शांडिल्य, अनीस अहमद, मिर्जा बेग, मनीष चरकथ, सागर रायका, दीपक बाबरिया, पंकज शर्मा, परवेज हाशमी, ये सभी अहमद पटेल की पैरवी से आए हैं। संजय निरूपम की पैरवी जनार्दन द्विवेदी ने की है। पंकज शर्मा पहले जनार्दन के साथ हुआ करते थे, वहां से निकाला मिला तो अहमद कैंप में घुस आए। यानी जिधर देखो हर तरफ अहमद का जलवा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!