अली बाबा चालीस चोर |
October 06 2010 |
कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार की गिनती अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकारों में होने लगी है, मंत्रियों के लूट-खसोट के दंश से अभी राज्य उबर भी नहीं पाया था कि ताजा-ताजा येदुरप्पा के बेटों का एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है, इस मुद्दे पर कांग्रेस भाजपा को घेरने की तैयारियों में जुट गई है, वहीं येदुरप्पा खुद को और अपने बेटों को बचाने के लिए खूब हाथ-पैर मार रहे हैं। |
Feedback |