अली बाबा चालीस चोर

October 06 2010


कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार की गिनती अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकारों में होने लगी है, मंत्रियों के लूट-खसोट के दंश से अभी राज्य उबर भी नहीं पाया था कि ताजा-ताजा येदुरप्पा के बेटों का एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है, इस मुद्दे पर कांग्रेस भाजपा को घेरने की तैयारियों में जुट गई है, वहीं येदुरप्पा खुद को और अपने बेटों को बचाने के लिए खूब हाथ-पैर मार रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!